भुवनेश्वर. पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा का मुद्दा काफी संवेदनशील होने के कारण विधानसभा में कुछ बोल कर रिकार्ड कर लेने से कुछ नहीं होगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने ये बातें कहीं.
शून्य काल में इस मुद्दे पर बोलते हुए मिश्र ने कहा कि जब वह राज्य के कानून मंत्री थे, तब श्रीमंदिर से पथर गिरा था. तब इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी. विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा था. इस बार भी सुरक्षा को लेकर मंदिर का मुद्दा विधानसभा में उठा है. एएसआई की अनुमति के बिना निर्माण कार्य किये जाने की बात भी कही जा रही है. यदि यह सच है तो काफी गंभीर मामल है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि या तो सदन की कमेटी इस मुद्दे पर बनायें तथा पुरी जाकर स्थिति की जांच करने के लिए कहें, या फिर विभागीय मंत्री को सदन में बयान देनें का निर्देश दें. यदि एएसआई की अनुमति से काम हो रहा है, तो उसे स्पष्ट करें. लोगों के मन में जो द्वंद है, उसे दूर करें. उन्होंने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से रुलिंग की मांग की.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …