Home / Odisha / सम्पूर्ण पाइप पेयजल संयोगीकरण के मामले में ओडिशा देश के लिए पथ प्रदर्शक – राज्यपाल

सम्पूर्ण पाइप पेयजल संयोगीकरण के मामले में ओडिशा देश के लिए पथ प्रदर्शक – राज्यपाल

  • कहा-हमारी सरकार की जागा मिशन योजना सरकार की है एक आदर्श नीति

  • कोविद में अपने माता-पिता को खोने वाले 18827 बालक-बालिका का ख्याल रख रही है सरकार

भुवनेश्वर. विधानसभा में बजट अधिवेशन के पहले दिन अपना अभिभाषण रखते हुए राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन में खुशी लाने के लिए मेरी सरकार की जागा मिशन अर्थात जगह की व्यवस्था करना एक आदर्श नीति है। इस नीति से शहरी क्षेत्र के बस्तियों में रहने वाले लाखों लोग लाभान्वित हो रहे है, सशक्त हो रहे हैं। हमारे सरकार यह उपक्रम एशिया पासिफिक हाउंसिंग फोरम इनोवेशन पुरस्कार 2021 का विजेता बना है। बस्ती के लोगों के जीवन शैली को विकसित करने के लिए राज्य के 114 शहरी क्षेत्र के 2974 बस्ती को बीजू आदर्श कालोनी में तब्दील करने के लिए लक्ष्य रखा गया है। बस्ती विकास एवं गैर सूचीकरण उपक्रम के जरिए 1 लाख 70 हजार परिवार को भूमि अधिकार प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। राज्य के 8 शहर बस्ती विहीन शहर की मान्यता पा चुके हैं।

राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने कोविद महामारी के कारण 2020 अप्रैल एक तारीख से 2021 सितम्बर 15 तारीख के बीच दोनों माता-पिता, माता-पिता में से किसी एक व्यक्ति या फिर परिवार के कमाने वाले मुखिया को खोने वाली संतान की मदद करने के लिए 20 जून 2021 से आशीर्वाद नाम से एक नई योजना का शुभारंभ किया है। ऐसे संतान की देखभाल करने वाले अभिभावक के लिए मासिक आर्थिक सहायता तथा अन्य जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए योजना बनायी गई है। ऐसे 18827 बालक-बालिका को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सम्पूर्ण पाइप पेयजल संयोगीकरण के मामले में ओडिशा देश के लिए पथ प्रदर्शक है। राज्य के 63 शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत घरों को पाइप के जरिए जल संयोग कर दिया गया है। पूरे देश में शत प्रतिशत गृह को पाइप जल संयोग करने के मामले में भुवनेश्वर महानगर निगम पहले स्थान पर है जबकि कटक महानगर निगम को दुसरा स्थान मिला है। 2022 तक राज्य के सभी 114 शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत घरों को पाइप के जरिए जल संयोग करने के लिए हमारी सरकार ने लक्ष्य रखा है। राज्यपाल ने कहा कि सीधे टैप से शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के लिए

राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार की मिशन सुजल योजना पुरी शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत मीटरिंग के साथ सभी परिवार को 24 घंटे पेयजल संयोग सुनिश्चित करने के साथ ही आईएस.10500 मानक गुणवत्ता को बरकरार रखा गया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय नगर  न्यूयार्क, लंदन, सिंगापुर तथा टोकियो में उपलब्ध होने वाली सुविधा जैसी सुविधा मुहैया कराने वाला पुरी शहर देश के एकमात्र शहर के तौर पर गौरव हासिल किया हुआ है।

 

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *