केंदुझर. जिले के बामेबारी थाना क्षेत्र के कंकना गांव में आज सुबह अलकतरे के कंटेनर में गिरने से तीन बच्चे जख्मी हो गये. बच्चों की हालत स्थित बतायी गयी है. इस घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार के प्रति लोगों में गुस्सा व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक, झुमपुरा से कंकना को जोड़ने वाली सड़क पर निर्माण कार्य अभी चल रहा है. होली के जश्न के कारण इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने पिघले हुआ अलकतरे के कंटेनर खुला छोड़ दिया था. भीषण गर्मी के कारण अलकतरा और पिघल गया था. इस दौरान सड़क किनारे खेल रहे बच्चों में एक बच्चा उसमें गिर गया. उसे बचाने के प्रयास के दौरान और दो बच्चे उस कंटेनर में गिर गये. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को देखा और उन्हें तुरंत कंटेनर से निकालकर पास के मेडिकल के डॉक्टरों के परामर्श के बाद उनके शरीर से अलकतरे को हटाने की कोशिश की. इसके बाद बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई जा रही है. सूत्रों ने कहा कि अलकतरा हटाने की प्रक्रिया के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इस बीच ठेकेदार की लापरवाही और ढुलमुल रवैये को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
एक ग्रामीण ने कहा कि ठेकेदार ने पिघले हुए अलकतरे के कंटेनर को खुला रखकर ग्रामीणों के जीवन को खतरे में डाल दिया है. अगर ग्रामीणों ने असहाय बच्चों को नहीं देखा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. ठेकेदार को कानून के प्रावधान के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए.