
राजगांगपुर- राजगांगपुर थाना परिसर स्थित एक सूखे पेड़ में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते देख फायर स्टेशन को खबर दी गई। काफी मशक्कत के बाद बुधवार तड़के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अचानक पेड़ पर आग लगने के बाद वहां पर अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर राजगांगपुर एसडीपीओ विजय कुमार नंदा भी वहां पहुंच गए। मौके की नजाकत को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी। वैसे आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आशंका जताई जा रही है कि थाना परिसर के चारदीवारी समीप एक ट्रांसफर लगाया गया है और हाई वोल्टेज तार पेड़ के बाजू से खींच कर आगे ले जाया गया है। अंदाज लगाया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
