बालेश्वर. जलेश्वर और भोगराई के आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बालेश्वर जिले के कमारदा इलाके से एक मादक पदार्थ तस्कर अंबु दास को धर-दबोचा है. सोशल मीडिया पर कुछ युवकों ने एक दुकान के अंदर ब्राउन शुगर का सौदा करने का वीडियो जारी किया था. इस वीडियो के वायरल होने जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से 26 लाख रुपये मूल्य की 260 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है.
वायर हो रहे वीडियो में युवक स्टेट-हाईवे नंबर-57 के पास की दुकान पर ब्राउन शुगर की कीमत पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि जिस दुकान पर ब्राउन शुगर का सौदा हो रहा था, वह कमरदा थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर थी.
उल्लेखनीय है कि ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए बालेश्वर जिला गढ़ बनता जा रहा है. बताया जाता है कि यहां पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी ग्राहक आते हैं. हालांकि आबकारी अधिकारियों की चौकसी के कारण आये दिन तस्कर हत्थे भी चढ़ते हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …