भुवनेश्वर. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से 30 किलोग्राम से अधिक सोने के गहने जब्त किए गए हैं. इस सिलसिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, मुंबई से भुवनेश्वर तक चलने वाली कोणार्क एक्सप्रेस के अंदर चार बैग में लगभग 16 करोड़ रुपये के सोने के गहने पाए गए थे. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान मुंबई के रहने वाले हसमुखलाल जयंत, सुरेश सहदेव खरे, महेश और दीपक पडेल के रूप में हुई है.
हालांकि उनका दावा है कि वे ज्वैलर्स को सोने के गहनों की आपूर्ति कर रहे थे, लेकिन वे अपने ग्राहकों के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं. बताया गया है कि कर चोरी के उद्देश्य से उन्होंने यह माल इस तरीके लाया है. उनके पास गहनों की आवाजाही के लिए ई-वे बिल (ईडब्ल्यूबी) भी नहीं था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
