कटक. जिले के सालेपुर प्रखंड के भीमदासपुर में बुधवार देर रात एक शेड में भीषण आग लगने से कम से कम तीन गाय जिंदा जल गईं. जानकारी के अनुसार, यह घटना हादसा गांव के लेख चंद्र बिस्वाल के घर हुआ. इस भीषण आगजनी में उनके घर के दो कमरे भी आग की चपेट में आ गए. आग की सूचना मिलते ही सालेपुर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उस पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया था.
