अनुगूल. जिले के ठाकुरगढ़ थाना क्षेत्र के सनाहुला के पास गुरुवार को एक पिकअप वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन बोइंदा से आठमलिक की ओर जा रही थी. इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप एक पुल से टकरा गयी. नतीजतन वाहन पलट गया और हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे की सूचना मिलते ही ठाकुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
