भुवनेश्वर. कलाहांडी जिले में एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और अन्य सात लोग घायल हो गये. ये सभी एक शादी पार्टी के थे. जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के केसिंगा पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 217 पर तुर्लखमन में हुई. जानकारी के अनुसार, कुछ लोग पीपलपदार से बलांगीर के सिसकेला लौट रहे थे. वे एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन धान लदे ट्रक से टकरा गया. बोलेरो में सवार 11 लोगों में से तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य को घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को तुरंत केसिंगा अस्पताल पहुंचाया. इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भवानीपाटना अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को बुर्ला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हादसा किन परिस्थितियों में हुआ यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
