-
कहा-मीडिया पर बार-बार हमले हमारे राज्य के लिए ठीक नहीं
-
जाजपुर के बिंझारपुर में पत्रकारों पर हुए अमानवीय हमले से व्यथित हूं.
-
पत्रकारों पर हमले के मामले में राज्य चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
भुवनेश्वर. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बार-बार हमले हमारे राज्य के लिए अच्छे नहीं हैं. प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. आज पहले दौर के चुनाव की तरह कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई है और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. पत्रकारों पर हो रहे अमानवीय हमलों से मुझे गहरा दुःख हुआ है, खासकर जाजपुर जिले के बिंझारपुर में हुए हमले से. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. मीडिया पर बार-बार हमले हमारे राज्य के लिए अच्छे नहीं हैं, जो दुखद और खेदजनक है. राजनीति में बहस तो होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होती. पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों और चुनाव की मीडिया कवरेज ने चुनाव के संचालन, हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
प्रशासन की जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षा और न्याय प्रदान करना है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्य चुनाव आयोग को चुनावी हिंसा और पत्रकारों पर हमले के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
