भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 852 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष तक के 181 बच्चे शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन से 495 तथा स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने वालों के 357 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि अनुगूल जिले में 16, बालेश्वर जिले में 25, बरगड़ जिले में 11, भद्रक जिले में 16, बलांगीर जिले में 7, बौध जिले में 12, कटक जिले में 64, देवगढ़ जिले में 17, ढेंकानाल जिले में 17, गजपति जिले में 33, गंजाम जिले में 9, जगतसिंहपुर जिले में 28, जाजपुर जिले में 40, झारसुगुड़ा जिले में 10, कलाहांडी जिले में 11, कंधमाल जिले में 26, केंद्रापड़ा जिले में 14, केंदुझर जिले में 15, खुर्दा जिले में 113, कोरापुट जिले में 90, मालकानगिरि जिले में 3, मयूरभंज जिले में 26, नवरंगपुर जिले में 20, नयागढ़ जिले में 17, नुआपड़ा जिले में 25, पुरी जिले में 11, रायगड़ा जिले में 13, संबलपुर जिले में 39, सोनपुर जिले में 10, सुंदरगढ़ जिले में 89 तथा स्टेट पूल में 25 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 1671
अब तक कुल परीक्षण – 28595269
अब तक कुल पाजिटिव – 1279898
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 1261467
अब तक कुल मौत – 8,945
अब तक कुल सक्रिय मामले – 9433
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …