भुवनेश्वर. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा की ओर से एक एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम आयोजित हुआ. पांच दिवसीय स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन भंज मंडप, सुनबेड़ा में आयोजित किया गया. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के 52 छात्रों ने यहां के छात्रों के साथ अनुभव साझा किया. इस दौरान पांच दिनों तक वहां की फैकल्टी टीम ने भी बच्चों के साथ ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालय का दौरा किया.
इस अवसर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा की ओर से व्याख्यान, शैक्षिक भ्रमण, प्रस्तुतिकरण, ग्राम यात्रा जैसे विभिन्न कार्यक्रम किए। महाराष्ट्र के छात्रों को ओड़िया संस्कृति और समाज की विभिन्न पहलुओं को जानने का मौका मिला. इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर आई रामब्रह्मम के नेतृत्व में किया गया.