भुवनेश्वर. ओडिशा में एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. यह जानकारी देते हुए शनिवार को भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि राज्य में न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) अगले दो से तीन दिनों के दौरान 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है, जबकि नौ फरवरी से तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि कुछ जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है और अगले पांच दिनों तक ओडिशा के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …