संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के बायोकेमेष्ट्री विभाग की ओर से विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था नैनो मेडिसन इन क्लिनिकल प्रेक्टिस। प्रोफेसर प्रफूल्ल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुए इस कार्यशाला में बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय के डा. देवेन्द्र दास बतौर मुख्यवक्ता शामिल हुए। वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के फार्माकोलॉजी विभाग प्रमुख प्रोफेसर भावग्राही रथ, वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय रसायन विभाग प्रमुख प्रोफेसर शरत कुमार स्वांई एवं हाईटेक मेडिकल कालेज के प्रोफेसर पी पाढ़ी कार्यशाला के अन्यतम वक्ता थे। इस अवसर वीएसएस मेडिकल के पूर्व प्रोफेसर प्रदीप पात्र को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में ओडिशा समेत अन्य राज्यों के लगभग 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रोफेसर डा. मधुस्मिता आचार्य के संयोजन में हुए इस कार्यशाला के संचालन में डा. सुमित्रा भोई, डा. ज्योत्स्ना किरो, डा. एस भोई, डा. नीलम तिर्की, डा. मनस्विनी पंडा, डा. योग्यतारानी कुंभार, डा. स्वस्ती किरण, डा. गीतारानी साहू एवं मनोज कुमार यादव ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …