संबलपुर। स्थानीय साखीपाड़ा में भूमि विवाद को लेकर दा परिवारों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में किशोर पौढ़ एवं बिटू सरस्वती की ओर से धनुपाली थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जानेतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी।
Check Also
गांवों के अवसरंचना विकास पर हर साल खर्च होंगे एक हजार करोड
2024-25 से 2028-29 वित्तीय वर्ष तक होगा कार्यान्वयन विकसित गांव-विकसित ओडिशा योजना का शुभारंभ भुवनेश्वर। …