कटक। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव दिनेश जोशी के बड़े भाई शिवकुमार जोशी की धर्म पत्नी श्रीमती अर्चना जोशी का आज सुबह 6.30 बजे अकस्मात् देहांत हो गया। उनके निधन से आज कटक में शोक की लहर दौड़ गई है। समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों और इसके पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य और पदाधिकारियों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धेर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है। इसी तरह कटक मारवाड़ी समाज ने भी शोक व्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धेर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है। इसी तरह सैल्यूट तिरंगा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी दिवंगत आत्मा की सद्गति की कामना की है।
Check Also
नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी
तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …