भुवनेश्वर. केंद्रीट बजट संतुलित बजट है तथा संरचना के विकास पर बल दिया गया है. कोरोना महामारी के दौरान संरचना विकसित होने से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. उक्त बातें आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय लाठ ने कहीं. वह केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में विकास को गति देने के लिए संरचना विकास पर 35 फीसदी बढ़ोतरी के साथ खर्च करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है. इससे युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर सृजित होने के साथ-साथ वित्तीय क्षमता बढ़ेगी. लोगों के हाथों में पैसे आयेंगे. इस कारण अर्थव्यवस्था को सभी दिशाओं से गति मिलेगी. पेट्रोलियम में इथेनाल के प्रयोग को बढ़ाने के लिए साधारण पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लागू किया है. इससे इथेनाल मिश्रित पेट्रोल दो रुपये सस्ता होने के साथ अधिक प्रचलित होगा और देश को बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी, क्योंकि केंद्र सरकार के इस फैसले से कच्चे तेल के आयात में कमी आयेगी. बिजली से संचालित होने वाले वाहनों को बढ़ाने के लिए बैट्री अदला-बदला की नीति शीर्घ तय की जायेगी. इससे इस क्षेत्र को बहुत बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण होटल और पर्यटन क्षेत्र कोरोना में काफी प्रभावित रहा है. इसके लिए विशेष 50 हजार करोड़ का पैकेज केंद्र सरकार की गारंटी के साथ बैंकों के द्वारा राहत प्रदान करने के लिए दिया जायेगा. साधारण लोगों के लिए आयकर रिर्टन में संशोधन के लिए दो साल तक का समय बढ़ी राहत देगा. इसके साथ-साथ दिव्यांगों के लिए कर में छूट उनको राहत देगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …