नयागढ़. टाउन थाने की पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा अगवा की गई युवती को छुड़ा लिया है. पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा है और मामले की जांच में जुट गयी है. किशोरी का अपहरण उस समय किया गया था, जब वह स्थानीय बाजार से घर लौट रही थी. घटना नयागढ़ टाउन थाना क्षेत्र के सिंदूरिया में हुई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की गई छापेमारी के बाद आरोपियों का पता लगाया गया. उनकी पहचान गंजाम के धर्मकोट के जमीर खान, गोसानी नुआगांव के सुकांत राउतराय और कलाहांडी जिले के परमानंदपुर के दिनेश बिंदानी के रूप में हुई है. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि बदमाश हथियारों से लैस थे और लड़की को एक कार में अपने साथ ले जाने के लिए मजबूर किया. अपहरण के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है, जबकि आरोपियों पर अपहरण सहित आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
