-
राज्य में और 1016 बच्चे हुए संक्रमित
-
दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर बढ़कर 14.49 प्रतिशत हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,177 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 1016 बच्चे शामिल हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 69,763 हो गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी है. विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, नए मामलों में से 6,479 क्वारेंटाइन से हैं और 4,698 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 77,120 नमूनों का परीक्षण किया गया था. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) बढ़कर 14.49 प्रतिशत हो गई.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 132, बालेश्वर जिले में 342, बरगढ़ जिले में 123, भद्रक जिले में 92, बलांगीर जिले में 312, बौध जिले में 71, कटक जिले में 829, देवगढ़ जिले में 25, ढेंकानाल जिले में 65, गजपति जिले में 73, गंजाम जिले में 108, जगतसिंहपुर जिले में 164, जाजपुर जिले में 179, झारसुगुड़ा जिले में 193, कलाहांडी जिले में 173, कंधमाल जिले में 47, केंद्रापड़ा जिले में 71, केंदुझर जिले में 69, खुर्दा जिले में 3424, कोरापुट जिले में 152, मालकानगिरी जिले में 49, मयूरभंज जिले में 276, नवरंगपुर जिले में 155, नयागढ़ जिले में 159, नुआपड़ा जिले में 79, पुरी जिले में 141, रायगड़ा जिले में 184, संबलपुर जिले में 379, सोनपुर जिले में 238, सुंदरगढ़ जिले में 2136 तथा स्टेट पूल में 737 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.