भुवनेश्वर. राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. प्रदेश में बीत 24 घंटे के दौरान 10,000 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 10273 नए मामले सामने आने के साथ ही 4 संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. नए संक्रमित मरीजों में से 5962 क्वारंटाइन से हैं, जबकि 4311 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं. उसी तरह से 0 से 18 साल आयु के बीच आज 1065 बच्चे संक्रमित हुए हैं.
राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, खुर्दा जिले से आज भी सर्वाधिक 3,496 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सुंदरगढ़ जिले से 1049, कटक जिले 844 और संबलपुर जिले से 529 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उसी तरह से बालेश्वर जिले से 457, मयूरभंज से 340, पुरी से 269, कालाहांडी से 203, झारसुगुड़ा से 202, बलांगीर से 191, कोरापुट से 186, रायगड़ा से 183, जाजपुर से 143, जगतसिंहपुर से 132, सोनपुर से 132, गजपति से 126, नबरंगपुर से 125, नयागढ़ से 121, केंदुझर से 114, बरगढ़ से 102, भद्रक से 102, अनुगूल से 85, केंद्रापड़ा से 74, ढेंकनाल से 69, गंजाम से 55, नुआपड़ा से 45, मालकानगिरि से 30, कंधमाल से 26, बौध से 24, देवगढ़ से 23 और स्टेट पूल से 796 लोग संक्रमित मिले हैं।
राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना से और चार रोमियों की मौत हुई है. कटक, भद्रक, जगतसिंहपुर और सुंदरगढ़ जिलों से एक-एक मरीज की मौत हुई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 11 हजार 879 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 8,476 हो गई है. अभी तक कुल 10 लाख 50 हजार 179 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 53 हजार 171 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 75,731 लोगों का कोविद परीक्षण किया गया है, जिसमें से 10 हजार 273 लोग संक्रमित मिले हैं. इस तरह से प्रदेश में संक्रामक दर 13.5 प्रतिशत हो गई है.
Home / Odisha / ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 10273 नए मामले: 4 की मौत, सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार के पार
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …