-
रिमांड पर लेकर जांच को आगे बढ़ाएगी पुलिस – डीसीपी
भुवनेश्वर. सुंदरपदा के दीपू राउत हत्याकांड के दो आरोपी देवी प्रसाद मालिया उर्फ बिक्की और सुजीत पंडा ने आज यहां एसडीजेएम अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. बीते एक जनवरी को एयरफील्ड पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों की पहचान कर ली गई थी. उनमें से दो देवी प्रसाद मालिया उर्फ बिक्की और सुजीत पंडा ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. भुवनेश्वर के डीसीपी उमा शंकर दास ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम उन्हें बहुत जल्द पकड़ लेंगे.
उल्लेखनीय है कि दीपू राउत अपने दो दोस्तों के साथ नए साल की पूर्व संध्या पर नुआसाही में एक तालाब के पास पार्टी कर रहा था. इस दौरान एक अन्य समूह के साथ उनका विवाद हो गया. इस दौरान धारदार हथियारों से किए गए हमले में राउत और उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां राउत ने दम तोड़ दिया.