भुवनेश्वर. राजधानी स्थित शहीदनगर में एक महिला के घर में घुसकर दो बदमाशों ने लाखों के जेवर व कीमती सामान लूट लिया. घटना दोपहर के समय हुई जब शहीदनगर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ नगर के लेन नंबर 4 स्थित अपने घर में महिला अकेली थी. हमले के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हमले के बाद महिला को रस्सी से बांध दिया गया था. घटना की जानकारी पाते ही शहीदनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …