भुवनेश्वर. अखिल भारत हिन्दू महासभा राज्य में आगामी पंचायत चुनाव लड़ेगा. हिन्दुत्व के मुद्दे पर पार्टी राज्य में चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीश्री व्रतधर जेयर स्वामी त्रिदंडी महाराज ने भुवनेश्वर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
ओडिशा प्रवास पर पहुंचे स्वामी त्रिदंडी महाराज ने कहा कि विधर्मी शक्तियां सनातन संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं. सेकुलारिजम के नाम पर राजनीतिक पार्टियां तुष्टीकरण कर रही हैं. राज्य में पंचाय़त चुनाव में अल्पसंख्यक वोट हथियाने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशनरिज आफ चैरिटी को सरकारी धन देने के लिए कहा है. जिस संस्था पर गैर कानूनी रुप से धर्मांतरण कराने का आरोप है, जिस संस्था पर बच्चों को बेचे जाने के आरोप है उसे सरकारी सहायता देने की बात की जा रही है जोकि दूर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंड़ार के मामले में सरकार तथा राज्य के प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने चुप्पी साध रखा है. ओडिशा से हजारों की संख्या में गौवंश की तस्करी व हत्या की जा रही है. हिन्दू मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किये जाने की आवश्यकता है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या राज्य में लगातार बढ रही है लेकिन राज्य सरकार वोट बैंक के खातिर चुप्प बैठी हुई है. इन मुद्दों को लेकर पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में उतरेगी. इस पत्रकार सम्मेलन में अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गीता चय़नी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य मानव प्रकाश भी उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …