पुरी. कोरोना वायरस का नया संस्करण ओमिक्रॉन का वायरस अब प्रसिद्ध विश्वविख्यात पर्यटनस्थल और धाम पुरी में पहुंच गया है. यहां शहर में एक होटल के दो कर्मचारियों और एक पर्यटक को ओमिक्रॉन पाजिटिव पाया गया है. इस होटल के साथ-साथ इसके पड़ोस के परिसर को जिला प्रशासन ने माइक्रो-कांटेन्मेंट जोन घोषित किया है. बताया गया है कि पुरी के वार्ड नंबर 11 में एक पर्यटक और होटल के दो कर्मचारियों को कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे. इनकी रिपोर्टों में ओमिक्रॉन की उपस्थिति की पुष्टि के बाद क्षेत्र को माइक्रो-कांटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.
यह जानकारी देते हुए पुरी के उप-कलेक्टर भवतरन साहू ने कहा कि लक्षणों वाले लोगों के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं. इसके तहत तीन लोगों में ओमिक्रॉन के वायरस होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने निर्देशानुसार होटल को माइक्रो-कांटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. लोगों इधर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और पुरी में पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है. इसलिए मैं स्थानीय लोगों से मास्क पहनने और कोविद दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत न हो तो इधर-उधर नहीं घूमें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …