Home / Odisha / नुआपड़ा में पेयजल की मांग को लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

नुआपड़ा में पेयजल की मांग को लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा

भुवनेश्वर. नुआपड़ा जिले के खड़ियाला प्रखंड के घरधारा गांव में रविवार को गांव में पेयजल की मांग को लेकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी दी. युवक की पहचान हेमंत राणा के रूप में बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, घरधारा गांव में मात्र तीन नलकूप हैं, लेकिन ग्रामीण पीने और अन्य घरेलू उपयोग के लिए केवल एक ट्यूबवेल पर निर्भर हैं. दो पंपों का पानी उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं है.
स्थानीय लोगों के लिए निराशा की बात यह है कि उपयुक्त पेयजल उपलब्ध कराने वाला नलकूप गांव में आंगनबाडी केंद्र के परिसर में स्थित है और कार्यकर्ता अक्सर केंद्र के गेट को बंद कर देते हैं, जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है. कहा जा रहा है कि गांव में और ट्यूबवेल लगाने तथा तबतक आंगनबाड़ी केंद्र के गेट को खोले रखने की मांग करते हुए राणा ने यह कदम उठाते हुए अपनी बात प्रशासन के समक्ष पहुंचाने की कोशिश की. राणा के टावर पर चढ़ने की सूचना पाते ही गांव के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और उसे नीचे आने के लिए कहा. राणा के टावर पर चढ़ने की सूचना पाते ही प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया तथा उन्हें गांव में पेयजल की और सुविधाएं स्थापित करने का आश्वासन दिया.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में एक आवासीय घर में आग से हुआ तेज विस्फोट

ड्रोन हमले की आशंका से दहशत में आए लोग घटना निकली शॉर्ट सर्किट का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *