भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. बीते 24 घंटे के दौरान 424 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 67 बच्चे शामिल हैं, जिनकी आयुक 0-18 वर्ष के बीच है. खुर्दा जिला एक बार फिर हॉट केक बनने की ओर अग्रसर है. बीते 24 घंटे के दौरान खुर्दा जिले में सर्वाधिक 177 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. कल यह आंकड़ा 119 था और एक दिन की कुल पाजिटिव संख्या 298 थी.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में परीक्षण किए गए कुल 61,652 नमूनों में परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 0.68% रही है. कुल नए पाजिटिव मामलों में 249 लोग क्वारेंटाइन से हैं और 175 स्थानीय संपर्क वाले हैं. इसके साथ ओडिशा में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 2,078 सक्रिय मामलों के साथ 10,55,556 हो गई है.
जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 8, बरगड़ जिले में 10, बलांगीर जिले में 1, बौध जिले में 1, कटक जिले में 45, ढेंकानाल जिले में 3, गंजाम जिले में 4, जगतसिंहपुर जिले में 8, जाजपुर जिले में 9, झारसुगुड़ा जिले में 15, कलाहांडी जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 1, केंदुझर जिले में 14, खुर्दा जिले में 177, मयूरभंज जिले में 8, नवरंगपुर जिले में 7, पुरी जिले में 14, रायगड़ा जिले में 4, संबलपुर जिले में 15, सुंदरगढ़ जिले में 38 तथा स्टेट पूल ले में 40 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.