भुवनेश्वर – राज्य में महिला उत्पीड़न मामले को लेकर विपक्षी भाजपा व कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने 2019-20 वित्तीय वर्ष के लिए 8126.32 करोड़ रुपये का पूरक बजट किया । इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने सदन को कल सुबह 10.30 बजे तक स्थगित कर दिया । उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में सुबह की बैठक भी नहीं हो सकी थी । सुबह केवल 18 मिनट तक काम काज हो सका था ।
Check Also
राष्ट्रपति ने एम्स के युवा डॉक्टरों को पढ़ाया सेवा का पाठ
चिकित्सा वृति नहीं, बल्कि जीवनभर का है व्रत एम्स भुवनेश्वर दीक्षांत समारोह में छात्राओं को …