भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को जिला कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ओडिशा में मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा चलाए जा रहे घरों और अनाथालयों को कोई कठिनाई न हो. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा द्वारा स्थापित संगठन ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में कई कुष्ठ घर और अनाथालय चलाता है. जिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कोई भी यहां रहने वाला पीड़ित न हो, खासकर भोजन की कमी या स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण इनको दिक्कतें नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि जहां भी जरूरत हो मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि इस उद्देश्य के लिए उपयोग की जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी के आवेदन ने पात्रता शर्तों को पूरा नहीं किया था, इसलिए 25 दिसंबर को अस्वीकार कर दिया गया है, क्योंकि कुछ प्रतिकूल इनपुट प्राप्त हुए थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
