भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन प्राणी उद्यान आज से पांच दिनों के लिए आगंतुकों के लिए बंद हो गया. यह जानकारी चिड़ियाघर के उप निदेशक संजीत कुमार ने दी. चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा कल जारी एक अधिसूचना के अनुसार, नंदनकानन को 30 दिसंबर से 3 जनवरी, 2022 तक बंद करने का निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है, ताकि नए साल के जश्न के दौरान चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों की भारी भीड़ को रोका जा सके. उपरोक्त दिनों के दौरान चिड़ियाघर के अलावा, निकटवर्ती बॉटनिकल गार्डन भी लोगों के लिए बंद रहेगा. ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि ने महामारी की एक और लहर को लेकर चिंता खड़ी कर दी है. ओडिशा सरकार ने विशेष रूप से नए वर्ष को लेकर सार्वजनिक समारोहों पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. मंदिरों और पर्यटन स्थलों जैसे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों ने परिवारों और दोस्तों के साथ साल के अंत और नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर निकलने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …