भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और एक रोगी की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 146 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. कुल नए सकारात्मक मामलों में 0-18 वर्ष के 25 बच्चे भी शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 86 तथा स्थानीय संक्रमण के 60 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. इधर, राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर कहा है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण और एक रोगी की मृत्यु की पुष्टि की गयी है. कोरोना के कारण खुर्दा जिले में एक 71 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी.
इधर, राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 4, बरगड़ जिले में 1, भद्रक जिले में 2, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 14, देवगढ़ जिले में 3, ढेंकानाल जिले में 1, गंजाम जिले में 2, जाजपुर जिले में 3, केंद्रापड़ा जिले में 3, खुर्दा जिले में 72, मयूरभंज जिले में 1, नयागढ़ जिले में 3, पुरी जिले में 4, संबलपुर जिले में 7, सुंदरगढ़ जिले में 9 तथा स्टेट पूल में 16 नये पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 174
अब तक कुल परीक्षण – 24936294
अब तक कुल पाजिटिव -1053166
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 1042875
अब तक कुल सक्रिय मामले – 1792
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …