अनुगूल प्रखंड अंतर्गत बलंग पंचायत के बलंग उन्नीत हाई स्कूल में शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया. कड़ाके की ठंड के बावजूद महिलाओं और बच्चों के साथ ग्रामीण सुबह करीब 10 बजे अनुगूल स्टेडियम पहुंचे. वहां से जुलूस निकालने के बाद जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां बलंग ग्राम कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार साहू की अध्यक्षता में सभा की गयी. वहां पर दिवाकर बेहरा, बादल देहुरी, दुर्योधन जेना, आलोकचंद साहू, छात्र नेता नारायण नायक और एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) जिला समिति के सदस्य नवकिशोर प्रधान सहित स्थानीय सरपंच और मानस पाल ने शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की मांग की. पता चला है कि सरकार स्कूलों के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा नहीं दे पा रही है. खासकर जब से बलंग पंचायत एक पहाड़ी वन क्षेत्र है, यहां वन्यजीव का कहर हर वक्त जारी रहता है. यहां मोबाइल टावर भी नहीं हैं. संपर्क मार्ग भी नहीं है. स्कूल में रहे सभी शिक्षक को एक के बाद एक प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने से असंतोष बढ़ता जा रहा है. बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां ऑनलाइन या कोई अन्य विकल्प नहीं है. विरोध प्रदर्शन कर रहे एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अतिरिक्त जिलापाल से मुलाकात की. किसी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर तुरंत एक शिक्षक को नियुक्ति देने के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों धरना स्थगित कर दिया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …