-
कहा- केन्द्रापड़ा जिला स्व. बीजू बाबू की थी कर्मभूमि
-
केन्द्रापड़ा की मिट्टी, पानी एवं हवा बसते हैं स्व. बीजू बाबू
भुवनेश्वर. केन्द्रापड़ा जिले में स्मार्ट हेल्थ कार्ड आवंटन व्यवस्था का आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुभारंभ किया है. इसी के साथ ही केन्द्रापड़ा जिला भी स्वास्थ्य सेवा में ओडिशा के स्वर्णिम अध्याय में शामिल हो गया है.
बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के तहत केन्द्रापड़ा जिले में स्मार्ट हेल्थ कार्ड आवंटन व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इससे जिले के 11 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. केन्द्रापड़ा जिला बीजू बाबू की कर्मभूमि थी. केन्द्रापड़ा जिले के लोगों के सुख-दुख में बीजू बाबू साथी के रूप में खड़े रहते थे. आज भी केन्द्रापड़ा की मिट्टी, पानी एवं हवा में बीजू बाबू हैं.
इसके अलावा जिले में 1500 करोड़ रुपये से बनने वाले विभिन्न विकासमूलक प्रोजेक्ट उन्होंने शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रोजेक्ट के जरिए केन्द्रापड़ा जिले का और अधिक विकास होगा. केन्द्रापड़ा देश के औद्योगिक मानचित्र में शामिल हो गया है. इसके लिए आर्सेलर मित्तल केसाथ करारनामा राज्य सरकार ने किया है. केन्द्रापड़ा जिले विकास के क्षेत्र में यह एक नए युग की शुरूआत है. उसी तरह से भूमिहीन किसानों के लिए बलराम योजना में 21 हजार किसानों को 43 करोड़ रुपये की मदद भी प्रदान की गई. भूमिहीन किसानों की मदद करने के मामले में ओडिशा देश में सबसे आगे हैं.