ढेंकानाल. जिले के परजंग थानांतर्गत जटिया गांव में रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. यह घटना उस समय हुई जब ट्रक ब्राह्मणी नदी में गिर गया, जिसके बाद चालक मानस रंजन डूब गया. जानकारी के अनुसार, पल्लाहारा का रहने वाला चालक लौह अयस्क से लदी एक खेप को केंदुझर से अनुगूल के एक स्टील प्लांट में ले जा रहा था. इसी दौरान जटिया पुल पर वाहन चलते समय ट्रक का सामने वाले पहिये का टायर फट गया. इससे चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक नदी में गिर गया. हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई. हादसे की सूचना पाते ही दमकल सेवा और स्थानीय लोगों की एक टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से शव को बाहर निकाला. इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …