-
पार्टी के कार्यालय में घुसकर जमकर भांजी लाठियां
भुवनेश्वर. आज राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ अपना आपा खो दिया और प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. छात्र कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों के पीटने में सुरक्षाबल के जवानों ने अपना संतुलन भी खो दिया तथा भाग रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए पार्टी के कार्यालय में भी घुस गये और पार्टी कार्यालय में भी जमकर लाठियां भांजी.
महिला शिक्षक ममिता मेहेर हत्याकांड के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पुलिस ने खदेड़ कर पिटाई की. यहां तक कांग्रेस पार्टी के कार्यालय, कांग्रेस भवन में भी घुसकर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा. इस दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता गंभीर से घायल हो गये हैं.
हालांकि भुवनेश्वर डीसीपी उमा शंकर दास ने कहा है कि छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर और अंडे फेंके थे. उनमें से कुछ ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की और पुलिस वाहन को आग लगाने का भी प्रयास किया.
इस संबंध में राजधानी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज एकत्र किया है और आरोपियों की पहचान कर रही है.
उधर, छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस भवन में घुसकर हमला भी किया. हमले में कुछ महिला कार्यकर्ताओं सहित उनमें से कई घायल हो गईं. कांग्रेस ने ट्विट पर दौड़ाकर पिटने का विडियो जारी करते हुए बीजद सरकार की निंदा की है.