-
आय से अधिक 1,53,01,430 रुपये की संपत्ति रखने के आरोप
भुवनेश्वर. ओडिशा विजिलेंस ने आज संबलपुर जिले में जमनकीरा लैम्प्स के प्रबंध निदेशक फणींद्र कुमार साहू को आय से अधिक 1,53,01,430 रुपये की संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह राशि उनकी आय के ज्ञात स्रोतों का 270% अधिक है.
इस संबंध में संबलपुर विजिलेंस थाने में साहू व उसकी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे कोर्ट भेज दिया गया है.
साहू की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में शुक्रवार को 5 स्थानों पर 3 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 4 एएसआई और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में विजिलेंस की पांच टीमों द्वारा एक साथ घर की तलाशी ली गई.
भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी द्वारा की गयी गहन खोज और जांच के बाद साहू की आय, व्यय और संपत्ति की गणना की गई. उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 1,53,01,430 रुपये की संपत्ति पायी गयी. यह जानकारी विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि मामले में आगे की जांच जारी है.