-
माओवादी पोस्टर मिलने दहशत, कहा-जगंलों में लगायी गयी बारूदी सुरंग
फुलबाणी. कंधमाल जिले के कई गांवों में कल माओवादी पोस्टर पाये जाने से इलाके में दहशत फैल गई. दावा है कि ये पोस्टर भाकपा (माओवादी) के कंधमाल-कलाहांडी-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन की ओर से लगाए गये हैं.
स्थानीय एसडीपीओ जीआर रहगबेंद्र ने कहा कि बल्लीगुड़ा ब्लॉक में बड़खमा, मिदियाकिया, बटागुडा और रेबिंगिया पंचायतों के गांवों के लोगों ने कल सुबह पोस्टर देखा. हस्तलिखित पोस्टरों में लोगों को जंगलों में न जाने की चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि कई जगहों पर बम और बारूदी सुरंगें लगाई गई हैं.
एसडीपीओ ने कहा कि इसमें लोगों से तलाशी अभियान में तैनात सशस्त्र बलों के अलावा भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए आने वाले पुलिस और आबकारी अधिकारियों के संयुक्त दस्ते पर हमला करने का आग्रह किया गया है.
पोस्टर में लिखा गया है कि सुरक्षाकर्मी इस तरह के ऑपरेशन के दौरान आदतन तरीके से कई मामलों में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं. एसडीपीओ ने कि मामले की जांच की जा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
