-
दिवंगत पूर्व विधायकों व शहीदों के लिए पारित हुआ शोक प्रस्ताव
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से प्रारंभ हुआ. पहले सत्र में दिवंगत पूर्व विधायकों व शहीदों के लिए शोक प्रस्ताव पारित करने के अलावा और कोई कामकाज नहीं हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद कहा कि सदन की कार्यवाही पांच बजे दोबारा शुरु होगी.
सुबह 11 बजे निर्धारित समय पर सदन की कार्यवाही शुरु हुई. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने सदन के नेता तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क से शोक प्रस्ताव लाने के लिए कहा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने आवास से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये जुड़े थे. पटनायक ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष प्रह्लाद दोरा, पूर्व विधायक उमेश चंद्र स्वाईं, रामराय मुंडा, ओडिशा पुलिस के शहीद जवान सीताराम मुंडा तथा प्राणों का बलिदान देने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए शोक प्रस्ताव लाये. विपक्ष के उप नेता विष्णु चरण सेठी व कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने इस शोक प्रस्ताव का समर्थन किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में एक मिनट की मौन प्रार्थना करने के लिए कहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शोक प्रस्ताव को दिवंगत लोगों के परिवार के लोगों के पास भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रथमार्ध की बैठक में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी. सदन की अगली बैठक शाम को पांच बजे शुरू होगी. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.