भुवनेश्वर. पंचायत चुनाव-2022 इस बार ओडिशा में 6,801 ग्राम पंचायतों के बजाय 6,794 ग्राम पंचायतों में होगा. यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव रवींद्र साहू ने मंगलवार को दी. साहू ने बताया कि पंचायत चुनाव-2017 के दौरान ओडिशा में 6,801 ग्राम पंचायतें थीं, लेकिन इसमें से सात संख्या घट गयी है क्योंकि तीन जिलों में सात ग्राम पंचायतों को एनएसी में अपग्रेड कर दिया गया है.
जिन सात ग्राम पंचायतों को एनएसी में परिवर्तित किया गया है, उनमें से चार बालेश्वर में, दो नयागढ़ में और एक बरगढ़ में है.
इसी तरह वार्डों की संख्या में 111 की कमी हुई है. पंचायत चुनाव-2017 के दौरान 92,027 वार्ड थे, लेकिन 91,916 वार्डों में पंचायत चुनाव-2022 होना है.