-
वक्ताओं ने दान, धर्म और सेवा को किया रेखांकित
-
लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने का किया आह्वान
कटक. नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम मंगराजपुर, कटक में आज आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव और बाल-गोपाल उत्सव में अथितियों ने लोगों से गोसेवा का आह्वान किया. इसके साथ ही दान-धर्म और सेवा की भावनाओं को रेखांकित करते हुए उसके महत्ता पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित गोभक्तों से अपील की कि आप चढ़कर गोसेवा के साथ-साथ दान-धर्म और सेवा के कार्यों में अपना योगदान दें.
इस कार्यक्रम की शुरुआत में नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम मंगराजपुर के अध्यक्ष कमल सिकरिया ने अतिथियों परिचय कराते हुए मंचासीन कराया. इस मौके पर नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम मंगराजपुर के चेयरमैन डा किशनलाल भरतिया, को-चेयरमैन नंदकिशोर जोशी, को-चेयरमैन नथमल चनानी, को-चेयरमैन विजय खंडेलवाल के साथ-साथ सत्यनारायण अग्रवाल, पदम भावसिंका, बतौर अतिथि बड़चना विधायक अमरेंद्र प्रसाद सतपथि तथा उद्योगपति महेंद्र गुप्ता बतौर सम्मानित अतिथि व अन्य मंचासीन रहे. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों पुरस्कृत किया गया. इस दौरान गोभक्त मधु गुप्ता और पवन गुप्ता की ओर से गोशाला में निर्मित गो-चिकित्सालय का उद्घाटन भी किया गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत डा किशनलाल भरतिया और अन्य अतिथियों ने गोवंश की पूजा की.
जो साथ जायेगा उसकी का संचय करें – विजय खंडेलवाल
नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम मंगराजपुर के को-चेयरमैन विजय खंडेलवाल ने कहा कि लोगों को वही संचय करना चाहिए, जो साथ जाना है. ऐसे वस्तुओं का संग्रह नहीं करना चाहिए, जो साथ नहीं जायेगा. इसके जरिये उन्होंने दान और सेवा के भाव को रेखांकित किया.
नथमल चनानी ने गीत के माध्यम से किया गोसेवा का आह्वान
नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम मंगराजपुर के को-चेयरमैन नथमल चनानी ने अपनी गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों से गो-सेवा का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एक गाय की सेवा का मतलब है. पूरी देव-देवताओं का पूजन. इसलिए लोगों को गोमाता की सेवा करनी चाहिए.
बड़चना विधायक अमरेंद्र प्रसाद सतपथि ने दिया सहयोग का आश्वासन
बड़चना विधायक अमरेंद्र प्रसाद सतपथि ने इस गोशाला के विकास के लिए हर तरह से सहयोग का आश्वासन देते हुए उपस्थित लोगों से दान करने के लिए प्रेरित किया. कृष्ण-सुदमा की दोस्ती और चावल की भेंट का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी दान छोटा या बड़ा नहीं होता है. आप अपनी श्रद्धा के अनुसार दान करें. इस दौरान विधायक ने गोशाला की टीम की सराहाना की और मदद का आश्वासन दिया.