भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 296 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें 58 संक्रमित बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 18 साल के अंदर है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 174 तथा स्थानीय संक्रमण के 122 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग विभाग ने ट्विट कर दी. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 4, भद्रक जिले में 4, बलांगीर जिले में 2, कटक जिले में 23, देवगढ़ जिले में 5, ढेंकानाल जिले में 1, गजपति जिले में 10, जगतसिंहपुर जिले में 3, जाजपुर जिले में 14, झारसुगुड़ा जिले में 1, केंद्रपाड़ा जिले में 1, खुर्दा जिले में 152, कोरापुट जिले में 1, मालकानगिरि जिले में 4, मयूरभंज जिले में 4, नवरंगपुर जिले में 1, नयागढ़ जिले में 1, पुरी जिले में 1, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 4, सुंदरगढ़ जिले में 23 तथा स्टेट पूल में 36 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 369
अब तक कुल परीक्षण 22524398
अब तक कुल पाजिटिव 1044041
अब तक कुल सक्रिय मामले 3058