भुवनेश्वर. पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों की खर्च सीमा में वृद्धि की मांग की गयी है. शनिवार को राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में रखी गई प्रमुख मांगों में से एक मांग यह भी थी.
जानकारी के अनुसार, पार्टियों ने सरपंच और समिति के उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा को 80,000 रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये और जिला परिषद के उम्मीदवारों के लिए दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की मांग की है.
अन्य मांगों में शराब मुक्त चुनाव, त्रुटि मुक्त मतदाता सूची और मतदान की अवधि दो घंटे बढ़ाना शामिल है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

