भुवनेश्वर. कुआखाई घाट पर छठ पूजा का आयोजन करने वाली संस्था हिन्दी विकास मंच ने अपील की है कि कोरोना महामारी को लेकर भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से जारी गाइडलाइन को मानते हुए अपने-अपने घरों से ही छठ पूजा करें.
हिन्दी विकास मंच के सचिव डा मुकेश पोद्दार ने कहा कि राजधानी में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. ऐसी स्थिति में हमें लापरवाह नहीं होना चाहिए. इसलिए हमें सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छठ पूजा अपने-अपने घरों से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर पूजा उद्देश्य जगकल्याण होता है. इस महामारी में सामाजिक दूरी बनाये रखने से ही सबका कल्याण होगा, क्योंकि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने में सामाजिक दूरी का बड़ा महत्व है. इसलिए हमें फिलहाल घरों से पूजा करना चाहिए. डा पोद्दार ने कहा कि हमने मुख्य सचिव से छठ पूजा के आयोजन की अनुमति मांगी थी, लेकिन जनहित को देखते हुए भुवनेश्वर नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया है.