भुवनेश्वर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से भुवनेश्वर और जयपुर के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई. सिंधिया ने पहले केंद्रीय मंत्री केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सूचित किया था कि इंडिगो एयरलाइंस 2 नवंबर से सप्ताह में तीन बार भुवनेश्वर और जयपुर के बीच सीधी उड़ानें संचालित करेगी.
गौरतलब है कि ओडिशा सरकार भुवनेश्वर-जयपुर सीधी उड़ान की मांग कर रही थी. प्रधान ने 17 सितंबर को सिंधिया को पत्र लिखकर भुवनेश्वर और जयपुर के बीच उड़ान सेवाओं के संचालन का अनुरोध किया था.
ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा ने हाल ही में कहा था कि अन्य सभी सहायता के साथ, राज्य सरकार उड़ान संचालक इंडिगो को प्रति यात्रा 75,000 रुपये की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
उन्होंने कहा कि सीधी उड़ान से पर्यटन, उद्योग और व्यवसाय के विकास के नए रास्ते खुलेंगे और साथ ही ओडिशा के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.