भुवनेश्वर. ओडिशा अपराध शाखा के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को मयूरभंज जिले के बिसोई थाना अंतर्गत चटानी बस स्टैंड के पास दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तेंदुए की खाल को जब्त किया. इनकी पहचान रायरंगपुर थाना क्षेत्र के पलास बानी के अजीत कुमार गिरि और जिले के खूंटा थाना क्षेत्र के जगुलरघरा निवासी चंद्रकांत कुर्जी के रूप में बतायी गयी है.
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ये तस्कर तेंदुए की खाल बेचने के सौदे करने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने आज रायरंगपुर वन प्रमंडल अंतर्गत मनाडा वन परिक्षेत्र के अधिकारियों के सहयोग से छापेमारी की थी. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक तेंदुए की खाल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. आरोपी व्यक्ति तेंदुए की खाल के कब्जे के समर्थन में कोई वैध प्राधिकारी प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके लिए उन्हें हिरासत में लिया गया और उनकी ओर से आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए रायरंगपुर वन अधिकारियों को सौंप दिया गया. पिछले एक वर्ष के दौरान वन्यजीव अपराधियों और शिकारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान एसटीएफ ने 19 तेंदुए की खाल, 10 हाथी दांत, दो हिरण की खाल, पांच जीवित पैंगोलिन और 15 किलो पैंगोलिन खाल जब्त किया है और 39 वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार किया है.