भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) की युवा शाखा ने आज वस्तुओं और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजू छात्र जनता दल के अध्यक्ष देवी रंजन त्रिपाठी के नेतृत्व में विरोध केशरी टॉकीज में शुरू हुआ और राजभवन तक जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान विधायक रूद्रप्रताप महारथी समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बीजू छात्र जनता दल के कार्यकर्ता केशरी टॉकिज से विरोध स्वरूप साइकिल रैली निकाली और राजभवन तक गये. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मूल्यवृद्धि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोमवार को क्षेत्रीय पार्टी की महिला विंग युवा कार्यकर्ताओं के साथ पूरे ओडिशा में आंदोलन करेगी. 5, 6 और 7 नवंबर को बीसीजेडी राज्यभर के पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

