बालेश्वर. जिले के कुरुदा चौक पर रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पाटन के सासन पंचायत निवासी बिनोद बिहारी दास के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और उसपर हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

