बालेश्वर. जिले के कुरुदा चौक पर रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पाटन के सासन पंचायत निवासी बिनोद बिहारी दास के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और उसपर हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …