भुवनेश्वर. राजधानी में मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौम्यरंजन दाश उर्फ शिवा तथा मीनाकेतन महापात्र उर्फ दीपू के रूप में बतायी गयी है. दोनों आरोपी युवा हैं. आज यह जानकारी डीसीपी भुवनेश्वर ने ट्विट कर दी. उन्होंने बताया है कि खंडगिरि थानाध्यक्ष की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में दो अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके तार कहां तक जुड़े हुए हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …