-
परिवार के साथ टेलीफोन पर बात कर पाएंगे कैदी
कटक
कटक चौद्वार जेल में तिहाड़ जेल जैसी सुविधा मुहैया कराने पर मंथन चल रहा है। टेलीफोन के जरिए परिवार के लोगों के साथ इस जेल में बंद कैदी बात कर पाएंगे। प्रत्येक कैदी दो नंबर पर बात कर सकते हैं और इसका समय मात्र 5 मिनट होगा। कैदी जिसके साथ बात करेंगे उनका नंबर पहले से जेल प्रशासन के पास होना जरूरी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैदियों के फोन कॉल को रिकॉर्ड किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के जरिए जेल अधिकारी इस व्यवस्था को अपनाएंगे। इसके साथ ही सुरक्षित वातावरण के लिए भुवनेश्वर एवं चौद्वार जेल में 20 कैदियों के शरीर में कैमरा लगाया जाएगा। जेल में जिस इलाके में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है वहां पर जल्द ही लगाया जाएगा।
कैसलेस ट्रांजक्शन के लिए स्मार्टकार्ड की व्यवस्था की जाएगी। जेल कैंटीन में यह व्यवस्था लागू होगी। जेल में सर्वेलेंस को बेहतर बनाने के लिए जेल परिसर में ड्रोन उड़ाने की भी योजना बनायी जा रही है।