-
कोविद गाइडलाइन के नियमों के बीच हुआ दुर्गा मां का विसर्जन
-
कमिश्नर सोमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा- यह सफलता कमिश्नर ऑफ पुलिस की नहीं कटकवासियों की है
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में नौ दिवसीय मां दुर्गा की पूजा पूरे कोविद गाइडलाइन के नियमों के अनुसार किया गया और शनिवार को सीमित लोगों के द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन पूरे कोविद गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए किया गया. विसर्जन के दौरान कमिश्नर ऑफ पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. मां का विसर्जन दोपहर 2 बजे के अंदर देवीगड़ा सहित अन्य पांच जगहों पर कृत्रिम रूप से बने तालाबों में किया गया.
इस सफलता का श्रेय कमिश्नर सोमेंद्र प्रियदर्शी ने कटकवासी को दिया. उन्होंने कहा कि यह सफलता कमिश्नर ऑफ पुलिस कि नहीं बल्कि कानून के नियमों का समय पर पालन करने वाले कटकवासियों का है. उन्होंने यह भी कहा कि कटकवासियों ने इस पूजा के दौरान प्रशासन का पूरा सहयोग किया है. पूजा कमेटी ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते मां दुर्गा का पूजा ठीक प्रकार से नहीं हुआ, लेकिन अगले साल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाएगी.