भुवनेश्वर. ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 358 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इनमें 18 साल से कम आयु के वर्ग के 47 बच्चे हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 34 हजार 634 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 21 हजार 180 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार 119 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 209 संगरोध से हैं, जबकि 149 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 23 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 186 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 13 संक्रमित मिले हैं. बरगढ़ जिले में 3, भद्रक जिले में 5 संक्रमितों की पहचान की गई है. बलांगीर जिले में 4, बौध जिले में 1 संक्रमित मिला है. कटक जिले में 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह देवगढ़ जिले में 1 संक्रमित मिला है, जबकि ढेंकानाल जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. गजपति जिले में 7, गंजाम जिले में 1, जगतसिंहपुर जिले में 8 संक्रमितों की पहचान की गई है. जाजपुर जिले 11 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा, कलाहांडी व कंधमाल जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.. केन्द्रापड़ा जिले में 13 संक्रमित की पहचान की गई है. केन्दुझर जिले में 1, खुर्दा जिले में 186 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरापुट जिले में 2 संक्रमित की मौत हो गई है. मालकानगिरि जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. मयूरभंज जिले में 11 संक्रमित मिले हैं, जबकि नवरंगपुर जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. नयागढ़ जिले में 3 संक्रमित की पहचान की गई है. नुआपड़ा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. पुरी जिले में 9 संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले में 5 संक्रमित की पहचान की गई है. संबलपुर जिले में 4 संक्रमित मिला है, जबकि सोनपुर से 2 संक्रमित मिले हैं. सुंदरगढ़ जिले में 3 व स्टेट पूल में 46 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 535
अब तक कुल परीक्षण : 21006042
अब तक कुल पाजिटिव : 1034634
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1021180
अब तक कुल मौत : 8282
अब तक कुल सक्रिय मामले : 5119
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …